Kuldeep Yadav joined the plastic free India campaign| वनइंडिया हिंदी

2019-10-16 109

India spinner Kuldeep Yadav reckons that the current phase in his career is one of the many challenges he will have to overcome in international cricket by keep putting in hard yards.Kuldeep has not had much to do in the last couple of months as he and Yuzvendra Chahal were sidelined from two Twenty20 series against the West Indies and South Africa respectively with India trying out youngsters in the lead up to the T20 World Cup next year.


भारतीय टीम के अंतिम एकादश में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे स्पिनर कुलदीप यादव ने कहा कि उनके लिए यह चुनौती अंतरराष्ट्रीय करियर में मिलने वाली कई चुनौतियों में से एक है। कुलदीप और युजवेन्द्र चहल को पिछले दो महीने में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं, क्योंकि अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप के मद्देनजर भारतीय टीम प्रबंधन ने वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफी टी-20 श्रृंखला में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया।
टी-20 टीम से बाहर होने के बाद टेस्ट टीम के अंतिम एकादश में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे कुलदीप ने पीटीआई से कहा, मैंने जब क्रिकेट खेलना शुरू किया था तो कभी नहीं सोचा था कि भारत के लिए खेलूंगा। मैं भारत के लिए पिछले तीन साल से खेल रहा हूं और मुझे कई चुनौतियों को सामना करना पड़ेगा जिसमें से मौजूदा चुनौती भी एक है।

#KuldeepYadav #Indianspinner #TeamIndia